Copy of Green White Organic Tea Shop Best Seller Instagram Post 2 1

रोज हाउस ने मारी बाजी, सनफ्लावर हाउस रहा दूसरे स्थान पर

हरियाणा

चंदन बाल विकास पब्लिक स्कूल आट्टा में इंटर हाउस वाॅलीबॉल प्रतियोगिता
रोज हाउस ने जीता प्रथम स्थान, सनफ्लावर हाउस रहा द्वितीय
प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया, खेलों की महत्ता पर दिया जोर

अशोक शर्मा, समालखा : वीरवार को चंदन बाल विकास पब्लिक स्कूल आट्टा में प्रातःकालीन सभा के उपरांत इंटर हाउस वाॅलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता की देखरेख खेल शिक्षक विकास और सुरेंद्र ने की। इसमें कक्षा 9वीं से 11वीं तक के 12-12 छात्र शामिल हुए।

WhatsApp Image 2025 08 21 at 18.07.14 1

खेल की शुरुआत से अंत तक खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया, जिसे देखकर बाकी विद्यार्थियों में भी खेलों के प्रति उत्साह बढ़ा। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका सुरेंद्र और स्कोरर की जिम्मेदारी विकास ने निभाई।

Whatsapp Channel Join

जोरदार मुकाबले के बाद रोज हाउस ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि सनफ्लावर हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के समापन पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने विजेता टीमों को बधाई दी और छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी अध्यापकगण मौजूद रहे।