कांग्रेस में कलह के चलते हुड्डा नेता प्रतिपक्ष नहीं बन पा रहे

कांग्रेस में कलह के चलते हुड्डा नेता प्रतिपक्ष नहीं बन पा रहे: विज

हरियाणा

● ऊर्जा मंत्री अनिल विज का कांग्रेस पर तंज, बोले – पार्टी में झगड़े के कारण हुड्डा नहीं बन पा रहे नेता प्रतिपक्ष
● हरियाणा में नई विधानसभा की जरूरत पर विज बोले – विधायकों की संख्या बढ़ने से नया भवन जरूरी
● परिवार पहचान पत्र में गड़बड़ी की जांच जारी, विस सत्र 28 मार्च तक चलेगा

Haryana politics: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी में आंतरिक कलह जारी है, जिसके कारण पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधायकों के समर्थन के बावजूद नेता प्रतिपक्ष नहीं बन पा रहे हैं। विज ने कहा कि कांग्रेस के विधायक भले ही हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनाने के पक्ष में हैं, लेकिन कांग्रेस हाईकमान इस पर सहमत नहीं है। इसी कारण यह मामला लंबे समय से अटका हुआ है।

विज ने यह बयान चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया। उन्होंने हरियाणा में नई विधानसभा के निर्माण को लेकर कहा कि सभी विधायक इस पर सहमत हैं कि प्रदेश को नई विधानसभा की जरूरत है। विज ने बताया कि आने वाले समय में हरियाणा में विधायकों की संख्या बढ़कर 120 होने वाली है और मौजूदा विधानसभा में इतने विधायकों को समायोजित करना संभव नहीं होगा। इसलिए नई विधानसभा भवन बनाना आवश्यक हो गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री यूपी प्रशासन से जमीन की कीमत पर चर्चा करेंगे।

Whatsapp Channel Join

परिवार पहचान पत्र में गड़बड़ी को लेकर पूछे गए सवाल पर विज ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा सत्र की अवधि पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह सत्र 28 मार्च तक चलेगा।