हरियाणा के जिला फरीदाबाद में 2 से 18 फरवरी तक सूरजकुंड मेला परिसर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले का समापन किया गया। जिसमें प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सूरजकुंड शिल्प मेला में पहुंचे शिल्पकारों और कलाकारों को सम्मानित किया। इस दौरान राजस्थान की लैदर एम्बरो कला के लिए शिल्पकार चंदा देवी को परंपरागत कला सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं ओडिशा के पंकज कुमार साहू को उनकी सिल्वर सिलिगुडी कला के लिए कला रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया।
सूरजकुंड मेला परिसर में आयोजित समापन कार्यक्रम में कर्नाटक के शिवकुमार पी को उनकी वुड इन्ली कला के लिए, गुजरात के सुरेश कुमार मगनलाल धायदा को तंगालिया क्रॉफ्ट, उड़ीसा के गणेश साहू को पट्टा चित्रा क्राफ्ट, गुजरात के पंकज कुमार डूंगरा भाई मकवाणा को उनकी पटोला साड़ी, उत्तर प्रदेश के मोहम्मद सलीम को बनारसी साड़ी, उत्तर प्रदेश के ही मोहम्मद कलीम को बनारसी साड़ी और हिमाचल प्रदेश के नितिन राणा को वुलन ट्विड क्राफ्ट के लिए कलामणि पुरस्कार से सम्मनित किया गया।
इसके अलावा गुजरात के मारवाडा जाखू रामा को कुच्चा सावल क्राफ्ट के लिए, गुजरात के हीरा भाई तेजसी भाई को खद्दर वीव के लिए, गुजरात के चितारा रोशन राजेश भाई को कलम कारी क्राफ्ट, दिल्ली के बालकिशन को ब्राश क्राफ्ट और हिमाचल प्रदेश के नरोत्तम राम को शैवाल क्राफ्ट, उड़ीसा के हरिशंकर मेहर को इक्कट आर्ट और आंध्रप्रदेश के विश्वनाथ रेड्डी एम को कलमकारी क्राफ्ट के लिए कला निधि अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। गुजराज के मेहजबिन अब्दुल गफार भाई पटेल को बीडिड ज्वैलरी के लिए, कर्नाटक के नागेंद्र को कंजीवाना के लिए, मध्यप्रदेश के भूरी भाई को फोक पेंटिंग के लिए, मध्यप्रदेश के शोएब खान को चंदेरी साड़ी के लिए, नागालैंड के मोलेम्ला को हैंडलूम के लिए, त्रिपुरा के गौर पौद्दार को बेम्बू के लिए और मध्यप्रदेश के अशरफ खान को जरी एंड जरी गुड्स के लिए कलाश्री अवॉर्ड से नवाजा गया।
साथ ही विदेशी स्टॉलों में तंजानिया की अगुस्टा मसाकी को उनके हैंडीक्राफ्ट, अल्जीरिया के करीम हडूई को हेंडलूम और घाना के ओडिकी घाना को ट्रेडिशनल घानियन क्राफ्ट के लिए बेस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक राजेश नागर, पर्टयन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा, उपायुक्त विक्रम सिंह, पुलिस विभाग के डीसीपी अमित यशवर्धन, पर्यटन निगम के प्रबंधक निदेशक नीरज कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम और पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक व अधिकारी मौजूद रहे।