अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) भिवानी ने एडीआर सेंटर सभागार और गांव झरवाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों में महिलाओं के सशक्तिकरण, कानूनी अधिकारों और उनकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा हुई।
एडीआर सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में डीएलएसए के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश देशराज चालिया मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि महिला दिवस केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि महिलाओं के योगदान को सम्मान देने और उनके अधिकारों की रक्षा का संकल्प लेने का अवसर है। उन्होंने कानूनी सहायता और जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।
गांव झरवाई में आयोजित कार्यक्रम में डीएलएसए के सचिव एवं सीजेएम पवन कुमार मुख्य अतिथि रहे। सरपंच कमला देवी और ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य, प्रशासन, पुलिस, स्वच्छता और सामाजिक कार्यों में योगदान देने वाली सैकड़ों महिलाओं को सम्मानित किया गया।







