It is raining continuously in Sonipat after the alert of Meteorological Department

Sonipat में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद लगातार हो रही बारिश, 3 फरवरी तक बारिश के बने रहेंगे आसार

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

सोनीपत जिले में बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आया। मंगलवार रात से ही कोहरे का असर गहराने लगा था। देर रात तक घने कोहरे के कारण दृश्यता सिमटकर 5 मीटर तक रह गई थी। सुबह के समय जहां कोहरा बूंदों की तरह गिर रहा था, वहीं दोपहर को बूंदाबांदी शुरू हो गई, जो देर रात तक जारी रही। शाम पांच बजे तक जिले में औसतन 4.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों ने तीन फरवरी तक जिले में बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि इस बार जनवरी में जिलावासियों को रिकाॅर्ड ठंड का सामना करना पड़ा। लंबे समय तक चली ठंड ने 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सर्दी के सीजन में 13 साल में पहली बार जनवरी में 23 से अधिक कोल्ड-डे दर्ज किए गए हैं। इस माह का औसत तापमान करीब 6 डिग्री रहा। सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से दो माह बाद बूंदाबांदी हुई है। इससे प्रदूषण के स्तर में भी सुधार हुआ है। बुधवार को एक्यूआई 190 दर्ज किया गया, जो कुछ दिनों से 250 के आसपास बना हुआ था।

वातावरण में हुई अधिक नमी

Whatsapp Channel Join

47 1682862080 scaled

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से वातावरण में नमी अधिक होने से सुबह के समय लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ा। कोहरा इतना घना था कि तड़के दृश्यता पांच मीटर तक सिमट कर रह गई थी। दोपहर को चली हवाओं के साथ आसमान में काले बादल मंडराने लगे और बूंदाबांदी शुरू हो गई, जिससे दिन के न्यूनतम और अधिकतम तापमान का अंतर भी कम हो गया। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 16.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री दर्ज किया गया था।

8 एमएम बारिश से बढ़ी ठिठुरन

गोहाना। सर्दी के मौसम में हुई बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है। गोहाना में दोपहर को बूंदाबांदी शुरू हुई। शाम 6 बजे तक खंड में 8 एमएम बारिश दर्ज की गई। जबकि खानपुर कलां में एक एमएम बारिश हुई है। कृषि विशेषज्ञों की मानें तो बारिश से गेहूं की फसल को फायदा होगा। इससे किसानों का सिंचाई खर्च भी बचेगा। कृषि विभाग के एसडीओ डाॅ. राजेंद्र मेहरा ने बताया कि बारिश से गेहूं और गन्ना की फसल को लाभ होगा। इस समय हुई बारिश से फसल की बढ़वार अच्छी होगी, जिससे उत्पादन भी बढ़ेगा।

काेहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार

weather latest update 1

सुबह छाए घन कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों सहित सवारी गाड़ियां भी प्रभावित रही। बुधवार को जहां झेलम एक्सप्रेस, दादर एक्सप्रेस व गीता जयंती एक्सप्रेस रद्द रही। वहीं आम्रपाली एक्सप्रेस 9:50, फरक्का एक्सप्रेस 7:11 घंटे, नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 1.02 घंटे, शान ए पंजाब 2.10 घंटे, मूरी एक्सप्रेस 1:43 घंटे, नेताजी एक्सप्रेस 3341 घंटे तक की देरी से चल रही है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सुबह घना कोहरा छाया रहा जो बूंदों की तरह बरसता रहा। दोपहर में आसमान में बादल छा गए और बूंदाबांदी शुरू हो गई। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव तीन फरवरी तक बने रहने के आसार हैं। बारिश से कृषि क्षेत्र को फायदा मिलेगा।