samalkha

Samalkha : जय माता मां वैष्णो सेवा समिति द्वारा 21वां भंडारा, छोटी-छोटी कन्याओं की पूजा कर कटरा के लिए हुए रवाना

धर्म पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) जय माता मां वैष्णो सेवा समिति समालखा द्वारा कटरा में 21वां भंडारा लगाया जाएगा। जिसके लिए आज सेवादार बड़ी धूमधाम से समिति के कार्यालय रेलवे रोड से रवाना हुए है। रवाना होने से पहले छोटी-छोटी कन्याओं का पूजन किया गया। पंडित बाबूराम शर्मा द्वारा विधिवत रूप से गाड़ी का पूजन किया गया। उसके बाद खाद्धय की गाड़ी को रवाना किया गया। संस्थापक सदस्य पंकज गोल्डी ने बताया कि यह भंडारा समालखा के सेवादारों के सहयोग से लगाया जाता है। इस भंडारे में लगभग 40 से 50 सेवादार समालखा से कटरा जाकर भंडारे में सेवा करते हैं।

WhatsApp Image 2023 12 29 at 14.25.08 743c4c10

पंकज गोलडी ने बताया कि भंडारे के दौरान समिति की ओर श्रद्धालुओं के लिए भोजन, दवाइयों की समुचित व्यवस्था की गई, ताकि किसी भी श्रद्धालु को माता वैष्णो के दर्शनों के लिए किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर सुभाष भठला, सनी नंदवानी, नरेश गिरधर, संजीव खन्ना, अमित सोहेल, कृष्ण, विपिन छाबड़ा, रवि हिंदुजा, अरुण गोयल, राजेश भारद्वाज और नमन अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।