जेबीटी कोर्स

Haryana में फिर शुरू हुआ जेबीटी कोर्स, सुप्रीम कोर्ट से मिली अनुमति

हरियाणा

Haryana में (डीएड) डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एक बार फिर से यह कोर्स शुरू कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर निजी महाविद्यालयों में इसके लिए दाखिला की प्रक्रिया इसी सत्र से शुरू हो जाएगी।

हरियाणा के युवा अब डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन में फिर से दाखिला ले सकते हैं। राज्य में 395 प्राइवेट डीएड कालेज हैं, जिनमें 22 हजार सीटों पर दाखिले किए जा सकेंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग की ओर से पत्र जारी किया गया है। बता दें कि सरकारी संस्थानों में 2017 में इस कोर्स को बंद कर दिया गया था।

इसके बाद इसे निजी कॉलेजों में भी बंद कर दिया गया। इसके पीछे का कारण यह बताया जा रहा था कि कोर्स करने वाले युवाओं की संख्या अधिक हो गई, उनके मुकाबले में पदों की संख्या कम है। हरियाणा सेल्फ फाइनेंस प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सतीश खोला ने बताया कि एसोसिएशन हाईकोर्ट में केस जीत गई, लेकिन प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई। वहां भी एसोसिएशन ने केस जीत लिया गया। अब जो भी युवा इसमें दाखिला लेना चाहते हैं वह ले सकते हैं।

अन्य खबरें..