हरियाणा के पानीपत में रोडवेज की बस में सवार व्यापारी के बैग से लाखों रुपये की चोरी हो गई है। इस घटना के पीछे चार युवकों का हाथ है, जिन्होंने व्यापारी और उसके परिवार को बातचीत में फंसा दिया। चोरी का शिकार बने व्यापारी संजय की गाड़ी में सवार युवकों ने बस की यात्रा के दौरान चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बस ने दिल्ली के तिलक नगर की ओर प्रस्थान किया था।
पीड़ित परिवार को चोरी का तब पता चला, जब उन्होंने दिल्ली जाकर अपने बैग की जांच की। उन्होंने अपने बैग की जाँच करते हुए देखा कि उससे 4 लाख रुपए कैश, 1 सोने की चेन, 4 चुड़ियां, और 1 टॉप्स चोरी हो गए थे। उसके बाद, उन्होंने पुलिस को इस मामले की शिकायत करी और पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
चंदनीबाग थाना पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, संजय ने बताया कि उनका परिवार 9 दिसंबर को होटल गोल्ड के सामने से हरियाणा रोडवेज की बस में बैठकर दिल्ली का सफर कर रहा था। जब वे सिवाह बस स्टैंड पर पहुंचे, तो दूसरी बस में सवार हो गए और दिल्ली का सफर जारी रखा। दिन के दौरान, संजय ने दिल्ली के तिलक नगर में अपनी साली के घर भी जाना। जब उन्होंने अपने बैग की जाँच की, तो पता चला कि उसके सामान में चोरी हो गई है। इसके बाद उन्होंने पुलिस से मदद मांगी और मामले की जाँच करने के लिए केस दर्ज करवाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और चोरी की तलाश जारी कर दि गई है।