हरियाणा के पानीपत शहर की देसराज कॉलोनी में एक बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन ठेकेदार के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जिसमें चोरों ने घर से लाखों के गहने और केश पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के वक्त पति-पत्नी जो सो रहे थे, उनके कमरे में चोर ने खामोशी से चोरी कि की उन्हें पता तक नहीं चला। चोर ने इस चोरी में करीब 4.10 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के आभूषण चुराए, जिसमें 26 हजार रुपये भी शामिल थे। पति-पत्नी ने सुबह 4 बजे उठकर सामान बिखरा देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है।
तहसील कैंप थाना पुलिस को मनीष द्वारा शिकायत की गई है, जिसमें उसने बताया कि 25 जनवरी की रात को अपने कमरे में सो रहे थे। सुबह के 4 बजे उठकर उन्होंने देखा कि उनके कमरे में सामान बिखरा हुआ है और अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण गायब हो गए हैं। उनकी अलमारी का सारा सामान भी कमरे में बिखरा हुआ पड़ा था। जब उन्होंने सामान चेक किया तो आभूषणों में सोने की अंगूठियां, सोने की चेन, सोने का हार, सोने का टिक्का, मंगलसूत्र, चांदी के पंचागले, तागड़ी, छल्ला, पायल, चांदी की अंगूठी, और सोने का सिक्का शामिल थे। इन चोरी के आभूषणों की कुल कीमत करीब 4.10 लाख रुपए है। सीसीटीवी कैमरा फुटेज से पता चला कि चोर पहले पड़ोसी के घर में घुसे थे, लेकिन वहां से कुछ नहीं मिला, तो उन्होंने ठेकेदार के घर की ओर मूंह मोड़ लिया। चोर ने बड़ी ही आसानी से घर का दरवाजा खोले घर में एंट्री की ओर चोरी कर आसानी से बाहर आने का रास्ता निकाल लिया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरु कर दी है।
