ROAD ACCIDENT

Jhajjar : पिकअप की टक्कर से 3 छात्रों की मौत, 1 की हालत गंभीर, 2 का था आज Board Exam, एक ही School में पढ़ते थे चारों

झज्जर बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के झज्जर के गांव मांडोठी में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां एक ही स्कूल के 3 छोत्रों की मौत हो गई। हादसे में एक छात्र गंभीर रुप से घायल है। चारों छात्र गांव मांडोठी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में पढ़ते हैं। मृतकों में दो 12वीं क्लास के छात्र हैं, जबकि एक 11वीं क्लास का छात्र था। एक साथ तीन छात्रों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है। बताया जा रहा है कि छात्र बाइक पर थे और बाइक की पिकअप गाड़ी से सीधी टक्कर हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल व पिकअप गाड़ी की टक्कर से आपसी टक्कर से हुआ है। मृतक छात्रों के शवों को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में पंहुचाया गया है। पुलिस हादसे को लेकर छानबीन कर रही है। घायल छात्र को निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है। हादसे में तीनों मृतकों की पहचान अजीत, सुजीत और कपिल को रुप में हुई है। जबकि घायल छात्र मोहित है जिसे गहरी चोंटे आई है। अजीत व कपिल 12वीं के छात्र थे और आज उनका हिंदी विषय का पेपर था l मृतक अजीत और सुजीत मूलरूप बिहार के हैं, जो कई सालों से अपने माता-पिता के साथ गांव मांडोठी में रह रहे थे। तीसरा मृतक कपिल मांडोठी गांव में अपने मामा के घर रह रहा था l मृतक अजीत और सुजीत सगे भाई थे।