trolley filled with cement overturned below KMP

Jhajjar : रात में अंधेरा और कोहरा होने से केएमपी से नीचे पलटा सीमेंट से भरा ट्राला, चालक की मौत

झज्जर बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के झज्जर जिले में हुए एक हादसे में राजस्थान के अजमेर जिला निवासी ट्राला चालक तेजमल की मौत हो गई। हादसे का कारण कोहरा और केएमपी पर अंधेरा बताया जा रहा है। आसौदा पुलिस ने मामले में 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार 34 वर्षीय तेजमल राजस्थान के अजमेर जिले से था और वह एक सीमेंट से भरा ट्राला चला रहा था। देर रात को कोहरे और अंधेरे के कारण, ट्राला आसौदा फ्लाईओवर के पास अनियंत्रित होकर केएमपी से नीचे पलट गया। हादसे में तेजमल को गंभीर चोटें लगने के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं सुबह राहगीरों ने हादसे को देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की और ट्राले में मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान की। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई।

वहीं तेजमल की मौत के पीछे का कारण अंधेरे और कोहरे को बताया जा रहा है, जिसके कारण घटना घटित हुई है। जांच अधिकारी एएसआई प्रवीण ने बताया कि पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की है और मामले की जांच जारी है।

Whatsapp Channel Join