road accident

Jhajjar : ट्रक की चपेट में आई मासूम, मौके पर ही मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

झज्जर बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के झज्जर जिले के गांव कबलाना में तेज रफ्तारी ट्रक ने आठ साल बच्ची को बेरहमी कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची की मौत पर गांव वासियों ने झज्जर-बहादुरगढ़ रोड़ जाम कर दिया है। इसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस को दी गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। गांव वालों का कहना है कि गांव में एक भी स्पीड ब्रेक नहीं है जब तक एक स्पीड ब्रेक नहीं बनाया जाता तब तक जाम धरना समाप्त नहीं होगा।

पुलिस और जिला प्रशासन ने गांव वालों की बात मानकर गांव में स्पीड ब्रेक बनाने की बात कही है। जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया है। पुलिस ने बच्ची के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रक चलाने का केस दर्ज

Whatsapp Channel Join

मिली जानकारी के मुताबिक आठ साल की बच्ची हिना कबलाना निवासी अपने दादा को रोटी देने के लिए जा रही थी। इसी बीच झज्जर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तारी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिसके कारण उसकी मौक पर ही मौत हो गई। हिना गांव के ही सरकारी स्कूल में तीसरी क्लास की छात्रा थी। मृतका हिना का एक भाई और एक बहन भी है। झज्जर थाना के एएसआई संदीप ने दादा के बयान पर कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक  के  खिलाफ लापरवाही से ट्रक चलाने का मामला दर्ज किया है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।