हरियाणा के शहर झज्जर की अनाज मंडी में करीब 21 लाख की लागत से धर्म कांटे का निर्माण किया जा रहा है। किसानों के लिए एटीएम बूथ भी लगेगा। बता दें कि दोनों के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। अब किसानों का अनाज मंडी के कांटे पर ही तुलेगा। जरूरत होने पर वे मंडी से ही एटीएम से नकदी भी निकाल सकते हैं।
नया धर्म कांटा बनने से किसानों को होगा फायदा
अनाज मंडी परिसर में जल्द ही किसानों के लिए एटीएम की सुविधा भी शुरू हो जाएगी। करीब 21 लाख रुपए की लागत से बन रहे धर्म कांटे से अपनी फसल को मंडी में लेकर आने वाले किसानों को काफी फायदा होगा।
अभी तक किसान अपनी फसल को बाहर निजी धर्म कांटे पर तुलवाते हैं और उसके बाद मंडी में पर्ची लेकर पहुंचते हैं। जिसके चलते किसानों में अपनी फसल की तुलाई को लेकर संशय बना रहता है। लेकिन सरकार की ओर से किसानों की समस्या को देखते हुए अनाज मंडी परिसर में ही धर्म कांटे का निर्माण किया जा रहा है।
आगे बाजरा खरीद होने से पहले किसानों के लिए धर्म कांटा बनकर हो जाएगा तैयार
मार्केट बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि धर्म कांटे का फाउंडेशन पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। करीब 15 से 20 दिनों में धर्म कांटे के एक्सेल, गाडर चैनल, लोड सेल मशीन, प्लेट और अन्य सामान हरियाणा के शहर हिसार से मंगवाकर सेट कर दिया जाएगा।
आगे बाजरा खरीद होने से पहले किसानों के लिए धर्म कांटा बनकर तैयार हो जाएगा। मार्केट कमेटी बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि किसानों के लिए बोर्ड की ओर से काफी सुविधाएं दी जा रही हैं ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।

