Horrible collision between roadways bus and truck

Jhajjar में रोडवेज बस-ट्रक की भयानक टक्कर, सवारियों को आई गंभीर चोटें

झज्जर

Jhajjar में भिवानी रोड पर बेरी गांव के पास में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। रोडवेज बस में बैठी कई सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं l एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए बेरी के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया हैl

जानकारी अनुसार हरियाणा रोडवेज बस बेरी से भिवानी जा रही थी। इस बीच सामने से आ रहे ट्रक का टायर फट गया। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर रोडवेज बस से टकरा गया। इसके बाद मौके पर हा-हाकार मच गया। ट्रक का ड्राइवर केबिन में ही फंस गया और उसकी मौत हो गई। आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे। एक दो सवारियों को इलाज के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भी लाया गया है।

Horrible collision between roadways bus and truck - 2

वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक में फंसे ट्रक ड्राइवर के शव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकल गया। पुलिस ने मृतक ट्रक चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया है l पुलिस मामले की जांच कर रही है l

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें