हरियाणा के Bahadurgarh शहर से एक बड़ा ही दुखद मामला सामने आया है। जहां पर शनिवार की सुबह एक सोसाइटी की 7वीं मंजिल से गिरकर युवक-युवती की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक-युवती फेमस यूट्यूबर थे और काफी दिनों से लिव-इन में रह रहे थे। पुलिस की प्राथमिक जांच में दोनों के सुसाइड करने के बात सामने आ रही है। मृतकों की पहचान गर्वित जिसकी उम्र 25 साल व नंदिनी उम्र 22 साल के रुप में हूई है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है। इनके साथ रहने वाले युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है। दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि दोनों कुछ ही समय पहले देहरादून से अपनी टीम के साथ बहादुरगढ़ आए थे। दोनों वीडियों बनाकर फेसबुक और यूट्यूब पर पोस्ट करते थे। फिलहाल वह बहादुरगढं शहर की रुहिल रेजीडेंसी सोसाइटी के 701 नंबर फ्लैट में रह रहे थे। शुरुआत जांच में पता चला है कि शनिवार की सुबह गर्वित सोसाइटी में आया था। यहां उसने नंदिनी के साथ बातचीत की। सुबह करीब 6 बजे दोनों के शव जमीन पर गिरे हुए मिले। पास में खून बिखरा हुआ था। सोसाइटी मे रहने वाले लोगों की उन पर नजर पड़ी तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद गर्वित और नंदिनी के साथी वहां पर आ गए। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फिर अस्पताल पहुंचकर दोनों के शवों को कब्जे में लिया। एफएसएल टीम को भी सूचित किया गया है।






