Jhajhar

Jhajhar पहुंचे इजरायली दूतावास के अधिकारी, बागवानी को लेकर नवीनतन तकनीकों से कराया अवगत

झज्जर

Jhajhar के बहादुरगढ़ में इजराइल दूतावास के सब्जी विशेषज्ञ उरी रूबिंस्टीन और डेनियल हैडेड बादली उपमंडल के गांव मुनीमपुर स्थित पुष्प एवं बीज उत्पादन तकनीकी उत्कृष्टता केन्द्र पहुंचे। यहां बागवानी को लेकर चल रही गतिविधियों की समीक्षा की।

इजराइल अधिकारियों का किया सम्मान पूर्वक स्वागत

उत्कृष्टता केंद्र पहुंचने पर उद्यान विभाग की उपनिदेशक डॉ. पिंकी यादव, केंद्र प्रभारी डॉ सुरेश चंद, उद्यान निदेशालय पंचकुला से डॉ. हितेश अग्रवाल ने इजराइल अधिकारियों का स्वागत किया। केन्द्र प्रभारी डॉ. सुरेश चंद ने इजराइली अधिकारी उरी रूबिंस्टीन और डेनियल हैडेड को केन्द्र की गतिविधियों के बारे में जानकारियां दी। उन्होंने केन्द्र पर बने संरक्षित ढांचों और हाई टेक नर्सरी का गहनता से निरीक्षण किया।

विकास कार्यों के बारे में हुई चर्चा

विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ हेमंत सैनी ने संरक्षित ढांचों, हाई-टेक नर्सरी व केन्द्र पर चल रहे अन्य विकास कार्यों के बारे में बताया कि किस प्रकार केन्द्र पर बनी हाई-टेक नर्सरी में किसानों के लिए स्वस्थ एवं उच्च किस्म की सब्जियों की पौध तैयार की जाती है, ताकि किसान कम मूल्य में उच्च गुणवत्ता की फसल तैयार कर सकें।

नवीनतम तकनीकों से कराया अवगत

इसके साथ-साथ केंद्र पर समय-समय पर चलाए जाने वाले साप्ताहिक व एक दिवसीय प्रशिक्षण के बारे में भी अवगत कराया गया, जिसमें किसानों को फूल उत्पादन की उन्नत तकनीकों से अवगत कराया जाता है। इजराइली अधिकारी उरी रूबिंस्टीन व एवं सब्जी विशेषज्ञ डेनियल हैडेड ने केंद्र के अधिकारियों को नेट हाउस, पोली हाउस में विभिन्न फसलों की पैदावार को आधुनिक तकनीकी के माध्यम से बढ़ाने एवं फसलों में घुलनशील खाद लगाने के बारे में नवीनतम तकनीकों से अवगत कराया।

इजराइल अधिकारियों ने केंद्र पर चल रहे कार्यों की सराहना की एवं साथ ही किसानों के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए प्रेरित किया।

अन्य खबरें पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *