http://citytehelka.in/fatehabad-me-yuvak-ki-bike-ko-vahan-ni-mari-takker-lagne-se-maut/

सड़क हादसे में दो ने तोड़ा दम, तीसरे की हालत गंभीर

झज्जर

झज्जर बाईपास पर बने विजयलक्ष्मी ग्रीन हाउसिंग के पास बिरधाना चौक पर कार और बाइक की टक्कर हो गई थी। हादसे में बाइक सवार सोमबीर, मंजीत और आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना की शिकायत पुलिस को दी गई।

पुलिस ने मौके पर घटनास्थल पर पंहुचकर तीनों को पीजीआई रोहतक में उपचार के लिए ले भेजा। इनमें से सोमबीर और मंजीत की मौत हो गई। आकाश गंभीर रुप से घायल है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

मोतीझारे की दवा लेने बाइक से जा रहे थे झज्जर

Whatsapp Channel Join

पुलिस को दी शिकायत में गांव माजरा के निवासी ओमबीर ने बताया कि मेरे छोटे भाई सोमबीर को मोतीझारा था। बुधवार को अपने बेटे आकाश और पड़ोसी मंजीत के साथ गांव के युवक की बाइक लेकर झज्जर दवा लेने के लिए गए हुए थे। जब वह विजयलक्ष्मी ग्रीन हाउसिंग कॉलोनी के पास बिरधाना चौक पर पहुंचे तो कार से टक्कर हो गई।

हादसे के बाद उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। तीसरे युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। रोहतक पीजीआई में दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के बयान पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।