jajjhar ke gao me ek vayakti ki goli markar hatya

झज्जर के गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

झज्जर

झज्जर के एक गांव में एक व्यक्ति की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारण क्या रहे इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक खुशीराम का शव गांव के भानीदास मंदिर की दीवार के पास खून से लथपथ हुआ मिला। खुशीराम की हत्या की गई है या फिर उसके पीछे कोई ओर कारण है, इस बात का भी खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को बुधवार की अल सुबह सूचना मिली थी कि गांव झांसवा के भानीदास मंदिर के पास एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर छानबीन किए जाने के बाद मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया। बाद में मृतक की पहचान गांव झांसवा के खुशीराम पुत्र ब्रह्मप्रकाश के तौर पर हुई। पुलिस ने मौके पर मृतक के परिजनों को बुलाकर शव की पहचान कराई। बाद में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया गया।

हत्या हुई या कोई कारण, पुलिस कर रही जांच

खुशीराम की हत्या हुई है या फिर उसके पीछे कोई और कारण है इसकी जांच पुलिस कर रही है। बताया जाता है कि खुशीराम पर गांव झांसवा की ही एक मुन्नी नामक महिला ने पुलिस में मृतक सहित तीन लोगों के खिलाफ उसके घर के बाहर फायरिंग किए जाने का मामला दर्ज कराया था। अभी पुलिस ने खुशीराम की गिरफ्तारी नहीं की थी, लेकिन उससे पहले ही उसका शव यहां गांव के मंदिर की दीवार के साथ खून से सना हुआ मिला। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर इस मामले में हत्या का अभियोग अंकित किया है।