झज्जर में चोरों के हौंसले बुलंद हो रहे है। जिले में दो जगहों पर लूटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बेरी क्षेत्र में जहां ट्रक चालक से 37 हजार लूट लिए, वहीं साल्हावास क्षेत्र में गाड़ी चालक से 8 हजार की नकदी लूट ली।
नकलोई निवासी जितेंदर ने पुलिस में शिकायत दी हैं कि उसके पास ट्रक हैं, जिस पर जयप्रकाश गांव कन्साला जिला रोहतक करीब एक साल से ड्राईवरी का काम करता है। जयप्रकाश ट्रक को लेकर डस्ट भरने के लिए खरखौदा से पिचौपा कलां दादरी के लिए चला था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
क्या है पहली घटना का सारा मामला
नकलोई निवासी जितेंदर ने पुलिस में शिकायत दी हैं कि उसके पास ट्रक हैं, जिस पर जयप्रकाश गांव कन्साला जिला रोहतक करीब एक साल से ड्राईवरी का काम करता है। जयप्रकाश ट्रक को लेकर डस्ट भरने के लिए खरखौदा से पिचौपा कलां दादरी के लिए चला था। पिचौपा कलां से ट्रक के अंदर डस्ट भरके रात 9 बजे लोनी उत्तर प्रदेश के लिए चला था। जयप्रकाश के पास 37 हजार रूपये थे।
24-25 सितम्बर की रात को करीब 1.00 मेरे पास मेरे ड्राईवर जयप्रकाश का फोन आया कि गांव ढराणा में मैने ट्रक को रोक रखा था। उस समय एक एक्टिवा व मोटरसाईकिल पर चार नौजवान लड़के आए और मेरे से जबरदस्ती 37 हज़ार रुपये छीन ले गए। पर्स छीनते वक्त उन चार लड़को में से एक लड़के का मोबाईल फोन गिर गया था। वह फोन सुबह जयप्रकाश ने मेरे को दे दिया था। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया हैं।
दूसरी घटना का मामला
साल्हावास निवासी अजय ने पुलिस में शिकायत दी हैं कि वह 25 सितम्बर की रात को सुन्दरहेटी मोड़ पर पहुंचा तो तीन लड़कों ने उसकी गाड़ी को रुकवाया और उसमें बैठ गए। कुछ दुरी पर चलते ही उसके साथ हाथापाई मारपीट करके 8 हजार रुपये छीन ले गए। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया हैं।