Jhajjar : बेरी कस्बे में हुई गैंगवार, वीडियो वायरल, गाड़ी में सवार सभी को मारने का था टारगेट

झज्जर बड़ी ख़बर

झज्जर जिले के बेरी कस्बे में कल हुई गैंगवार की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इतना ही नहीं इस वारदात की जिम्मेदारी विदेश में बैठकर गैंग ऑपरेट कर रहे गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ ने ली है। गैंगस्टर भाऊ नीरज बवाना गैंग से संबंध रखता है। चार दिन पहले ही उसके खिलाफ इंटरपोल ने भी रेड लुक आउट नोटिस जारी किया है।

बेरी के दुजाना चौक पर ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने बलेनो गाड़ी में सवार लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी। इस वारदात में तलाव गांव निवासी अनीश नाम के शख्स की मौत हो गई थी। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मृतक अनीश पर भी मारपीट और किडनैपिंग जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज थे। वह अपने साथियों के साथ कोर्ट में पेशी के बाद वापस घर लौट रहा था। उसी वक्त बेरी कस्बे के दुजाना चौक पर हमलावरो ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी थी।

Screenshot 340

भाऊ ने वारदात की ली इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर जिम्मेदारी

Whatsapp Channel Join

गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ ने बेरी कस्बे में हुई इस वारदात की जिम्मेदारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर ली है। गैंगस्टर भाऊ ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि उसका टारगेट सभी को मारने का था लेकिन दो बच गए हैं। कोई नहीं उन्हें भी उनके दोस्तों के पास जल्द ही भेज दिया जाएगा। इलाके में दहशत फैलाने के लिए इंस्टाग्राम पोस्ट पर गैंगस्टर भाऊ ने लिखा है कि 50 गोलियां कहीं से भी आ सकती हैं। हम शांत शिकार करने के लिए हुए हैं, छुपाने के लिए नहीं।

बवाना गैंग से अपराधिक दुनिया की सीखी बारीकियां

बता दें कि गैंगस्टर भाऊ रोहतक जिले के रिटोली गांव का रहने वाला है। वह बाल सुधार गृह से फरार हो गया था। इसके बाद उसने नीरज बवाना गैंग की शरण ले ली। उसने बवाना गैंग से अपराधिक दुनिया की बारीकियां सीखी और उसके बाद अपना खुद का गैंग खड़ा कर लिया। इसी बीच गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ उत्तर प्रदेश से बनाए गए फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भाग गया । चार दिन पहले ही इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड लुक आउट नोटिस भी जारी किया है।

Screenshot 341

बदमाशों ने ताबड़तोड़ की फायरिंग, 50 गोलियां दागी

बेरी कस्बे में कल हुई इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से सफेद रंग की ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने गाड़ी से उतरकर नीले रंग की बलेनो गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। बदमाशों ने बलेनो गाड़ी पर करीब 50 गोलियां दागी। जिसकी वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

मामले में पुलिस के हाथ खाली

वारदात को अंजाम देते ही हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन भी किया गया। मगर अभी तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। अब देखना होगा कि हमलावरों को पुलिस कब तक गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर पाती है।