हरियाणा के Jhajjar जिले में लघु सचिवालय के सामने शुक्रवार को मिड डे मील कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने यह विरोध ऑनलाइन हाजिरी को लेकर किया है। उन्होंने मांगों को लेकर डीसी व जिला मौलिक शिक्षा विभाग अधिकारी के नाम पर एक ज्ञापन भी दिया है।
कर्मचारियों का कहना है कि सरकार और अधिकारी मिड डे मील कर्मचारियों पर ऑनलाइन हाजिरी लगाने का दबाव बना रहे है। इसको लेकर आज मिड डे मील कर्मचारियों ने विरोध स्वरुप लघु सचिवालय में धरना प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऑनलाइन हाजिरी के आदेश को वापस नहीं लेती है तो कर्मचारी राज्य कमेटी के आह्वान पर सरकार के खिलाफ बड़ा फैसला लेंगे। सरकार मिड डे मील कर्मचारी को 7 हजार वेतन देती है लेकिन काम पूरा 8 घंटे करवाती है। हम सरकार से कहना चाहते है कि हम ऑनलाइन हाजिरी भी लगाने के लिए तैयार है लेकिन सरकार हमारा वेतन 7 हजार बढ़करक 26 हजार कर दें।