हरियाणा के Jhajjar शहर के सेक्टर 9 में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितयों में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सुसाइड के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व युवक के शव को कब्जे में लकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 28 साल के बबलू पुत्र रामकुंवर के रुप में हुई है। जो उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का रहने वाला थ। वह करीब 12 साल पहले गांव से झज्जर आया था। मृतक विवाहित था जिसके दो है। एक बेटा व एक बेटी। बबलू मेहनत-मजदूरी का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। फिलहाल वह परिवार के साथ झज्जर शहर के वार्ड नंबर 3 में सीताराम गेट एरिया में किराए के मकान में रहता था।