लोगों को इस समय डेंगू को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि शहरों में डेंगू ने दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एंटी लार्वा गतिविधि तेज कर दी गई है। इस समय जगह-जगह बारिश का पानी भरा हुआ है। ऐसे में झज्जर शहर के छिपियान मोहल्ले में डेंगू का एक पॉजिटिव मरीज मिला है।
स्वास्थ्य विभाग कर रहा जांच
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में मच्छर के लारवा की जांच के लिए 161 टीमें सर्वे के कार्य में जुटी हुई हैं। इन टीमों को अप्रैल से अब तक 10891 घरों में मच्छर का लारवा मिला है। इनमें से विभाग की तरफ से 9155 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं।
डीएचओ डॉ. टीएस बागड़ी ने बताया कि डेंगू का बुखार एकदम से आने वाला तेज बुखार है। उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर रुके हुए साफ पानी में पैदा होता है। सभी को अपने आस-पास की सफाई का ध्यान रखना है। अगर कि कई दिन से बुखार की शिकायत है तो तुरंत अपना टेस्ट करवाएं।
ये हैं डेंगू के लक्षण
डेंगू का सबसे सामान्य लक्षण आंखों के पीछे तेज दर्द होना है, जो आंखों को घुमाने से और भी बढ़ जाता है। अचानक तेज सिरदर्द व तेज बुखार, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द, जी मिचलाना व उल्टी होना, त्वचा पर चकते उभरना और गंभीर स्थिति में नाक, मुंह व मसूड़ों से खून आना डेंगू का प्रमुख लक्षण है।
किस मच्छर से फैलती है बिमारी
यह बीमारी एडिज नामक मच्छर के काटने से होती है। यह मच्छर दिन में काटता है और इसे पनपने के लिए एक चम्मच साफ पानी का ठहराव भी काफी होता है। अगर इन मच्छरों से बचाव किया जाए तो डेंगू का प्रसार भी रोका जा सकता है। गर्भवती, हृदय रोगी, हाई बीपी और मधुमेह रोगियों में डेंगू के लक्षण दिखें तो और ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।
बचने के उपाय
डेंगू बुखार से बचने के लिए अपने आसपास साफ पानी को जमा न होने दें। घर में फ्रिज के पीछे, कूलर के अंदर, एसी, छत पर खराब पड़े टायर, प्लास्टिक बॉक्स या अन्य जगह जमा पानी को नष्ट कर दें। अपने आसपास नाले, नालियों और बाहर की ओर साफ पानी में खराब तेल को डाल दें।

