fraud

Haryana में करीब 28 लाख की ठगी, विदेश में नौकरी का दिया था झांसा

झज्जर

Haryana के झज्जर में महिला के साथ 27 लाख 70 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। विदेश में नौकरी का झांसा देकर उसके साथ यह ठगी की गई। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पिड़ित महिला का नाम पूनम बताया जा रहा है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह जिले के बहादुरगढ़ लाइनपार के नरसिंह नगर में रहती है। उत्कर्ष नाम के व्यक्ति ने उसके साथ ठगी की है। पिड़ित महिला का नाम पूनम बताया जा रहा है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह जिले के बहादुरगढ़ लाइनपार के नरसिंह नगर में रहती है। उत्कर्ष नाम के व्यक्ति ने उसके साथ ठगी की है। गिरोही (अपराधिक गतिविधि में लिप्त सदस्य) का सदस्य मोनू ने उन्हें बताया कि उत्कर्ष के पास वीजा लगवा लो, कोई परेशानी नहीं होगी। ठग ने उसके पति के अकाउंट की डिटेल, चेकबुक, पासबुक व सिम कार्ड अपने पास रख लिए थे और उनसे बिना बताए अकाउंट में 1 लाख 37 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए।

तीन महीने तक लंदन में फंसाए रखा

उत्कर्ष ने हमें 3 साल का वीजा जॉब की गारंटी के साथ देने की बात कही। इसके लिए उन्होंने 27 लाख हजार रुपए मांगे। 9 फरवरी को 19 लाख 50 हजार और 10 फरवरी को 50 हजार रुपए उसको दिए। इसके बाद बचे हुए पैसे अप्रैल और मई में दिए गए। आरोपी ने 1 जून को झूठ बोलकर भेज दिया। वहां पर ट्रेनिंग शुरू करवाई, जो बिल्कुल फेक थी। इसके बाद 31 जुलाई को उनके पति व बेटी भी लंदन आए। बॉर्डर फोर्स ने उसके पति से कहा कि वह अपनी पत्नी से बात करवाएं।

Whatsapp Channel Join

उसके बाद उसकी पत्नी ने आरोपी उत्कर्ष से बात की तो उसने 11 लाख रुपए की ओर मांग की। उनके पति व बेटी को बॉर्डर फोर्स ने हिरासत में लिया और फिर 13 सितंबर तक बेल पर छोड़ दिया। आरोपी ने उन्हें तीन महीने तक लंदन में फंसाए रखा। जब वह आरोपियों द्वारा दी कंपनी के पते पर पहुंची तो वहां किरयाणा शॉप मिली। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने महिला के ब्यान पर आरोपीके खिलाफ केस दर्ज करके आरोपी की तालाश शुरू कर दी है।

अन्य खबरें..