हरियाणा के झज्जर जिले के गांव मुकुंदपुर में अवैध रूप से तार पिघलाने की भट्ठी को बंद करवाने के लिए सरपंच सुमित कुमार और गांव के लोग झज्जर के डीसी शक्ति सिंह से मिले। सरंपच ने कहा कि गांव में बढ़ रहे प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए इन भट्ठियों को बंद करना जरूरी है।
तार जलाने से निकलता है जहरीला धुंआ और गैस, स्वास्थय संबंधित बढ़ रही समस्याएं
सुमित कुमार ने बताया कि गांव मुकुंदपुर में जोन्ती सीमा के नजदीक एसएस भट्ठा के पास अवैध रूप से काफी संख्या में भट्ठी चल रही हैं जिनमें तारों को जलाकर उसमें से एल्युमिनियन और कॉपर निकालने का काम अवैध रूप से चल रहा है और बैटरी का खोल जलाया जाता है, जिससे बहुत बड़ी मात्रा में जहरीला धुंआ और गैस निकलती है।
जो गांव से लगभग 400 मीटर दूर है, यह सारा धुंआ गांव में ही आता है, जिसके कारण बहुत सारी बीमारियां आने की आंशका है। उन्होंने बताया कि प्रदूषण की समस्या से गांव मुकुंदपुर और आसपास के ग्रामीणों का सांस लेना दूभर हो गया है ऐसे में सांस की समस्या, त्वचा के रोग आदि के काफी मरीज बढ़ रहे हैं और बुजुर्गों को सांस लेने में कठिनाई आ रही है।
सरपंच सुमित कुमार ने दी डीसी को लिखित शिकायत
सरपंच सुमित कुमार ने डीसी झज्जर शक्ति सिंह और दुसरे सभी अधिकारियों को लिखित शिकायत देते हुए कहा कि इन भट्ठियों को जल्द से जल्द बंद करवाया जाए ताकि मुकुंदपुर गांव के साथ-साथ आसपास के गांव को भी प्रदूषण मुक्त किया जा सके। इस अवसर पर सुखबीर सिंह, मास्टर इंद्र राज, जयकरण, महाबीर, सतबीर, सत्यव्रत, प्रकाश, सूबे सिंह, तेजेंद्र छिकारा, सुरेंद्र छिकारा, विशाल, केसरी मुकुंदपुर, आकाश पहलवान, राजेश, मनजीत, ओमप्रकाश, पंकज, विकास, मुकेश, डॉ. प्रवीण आदि मौजूद रहे।

