Women's Commission Vice President Sonia Aggarwal

Bahadurgarh पहुंची महिला आयोग उपाध्यक्ष Sonia Aggarwal, थाना प्रभारी को दिए निर्देश, Complaints की हुई जांच

झज्जर

हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने शुक्रवार को बहादुरगढ़(Bahadurgarh) का दौरा किया। वहां उन्होंने महिला पुलिस थाने की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने थाना प्रभारी से थाने में हो रहे मामलों के बारे में चर्चा की और पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने महिला शिकायतकर्ताओं से भी मुलाकात की और एक मामले में पति-पत्नी के बीच समझौता कराया। सोनिया अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने कई शिकायतकर्ताओं से फोन पर भी बातचीत की और उनसे जाना कि महिला थाने की टीम ने उनकी शिकायत पर कैसी कार्रवाई की।

Women's Commission Vice President Sonia Aggarwal - 2

उन्होंने बताया कि जनवरी से अब तक थाने में 22 शिकायतें आई हैं, जिनमें से 17 का समाधान हो चुका है। थाने में सीधे आए 54 मामलों में से 43 का समाधान कर दिया गया है। उन्होंने थाना प्रभारी राजेश व स्टाफ की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि जल्द ही पेंडिंग मामलों का निपटारा होगा।

Women's Commission Vice President Sonia Aggarwal - 3