हरियाणा के Bahadurgarh में रोहतक-दिल्ली हाईवे के पास देवीलाल पार्क के निकट एक गहरे नाले में गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। युवक यूपी का निवासी है लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उसका नाले में गिरने का कारण क्या था। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गोरैया टूरिज्म कॉम्प्लेक्स के सामने देवीलाल पार्क के पास एक युवक नाले में गिरा मिला। जिसको किसी राहगीर ने देखा। उसे नाले से बाहर निकाल पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नागरिक अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
युवक नशे की हालत में नाले में गिरा या पांव फिसलने से हादसे का शिकार हुआ, ये अभी जांच का विषय है। युवक की जेब से पुलिस को एक आधार कार्ड मिला है जिसके आधार पर उसकी पहचान यूपी निवासी सूरज (26) के रूप में हुई। हालांकि अभी ये भी पता नहीं चल पाया है कि युवक बहादुरगढ़ में कहां रहता था, क्या करता था और किन परिस्थितियों में नाले में गिरा, यह फिलहाल सवाल बना हुआ है। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के बयानों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।