हरियाणा के जींद में रहने वाले एक व्यापारी ने चंडीगढ़ की लॉ स्टूडेंट से इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप की और उसके बाद उसे वॉट्सएप और मैसेंजर पर अश्लील सामग्री भेजना शुरू कर दिया। इस परेशान करने वाले आरोपी व्यापारी के खिलाफ शिकायत करने पर, जींद पुलिस ने आई एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
महिला ने बताया कि वह चंडीगढ़ में लॉ की पढ़ाई कर रही है और पहले नरवाना में रहती थी। वह इंस्टाग्राम पर उस व्यापारी राजेश गर्ग से मिली थी, जिसने उससे फ्रेंडशिप कर ली और उसका वॉट्सएप नंबर ले लिया। महिला ने बताया कि जब उसने आरोपी को रोकने की कोशिश की, तो उसने उसे नग्न फोटो भेजना शुरू कर दिया। जिसके बाद उसने जींद पुलिस में शिकायत कर दी। नरवाना के रहने वाले राजेश ने वॉट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजना शुरू किया, जिसे देखकर महिला चौंक गई। राजेश ने उसे नग्न फोटो भी भेजे। जब महिला इसका विरोध करती, तो राजेश ने अश्लील वीडियो भेजना शुरू कर दिया।
महिला ने बताया कि उसने राजेश को ब्लॉक कर दिया, लेकिन राजेश ने उसे फेसबुक मैसेंजर पर भी अश्लील सामग्री भेजना शुरू कर दिया। जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत की और आरोपी व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि महिला विवाहित है और मामले की जांच में विशेषज्ञ साइबर टीम जुटी है। मामले की गहराईयों की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।