Police arrested youth with illegal pistol in Panipat

Jind : युवक की हत्या कर शव को जंगल में फेंकने के दोनों आरोपियों को CIA 1 टीम ने किया काबू, Court में पेश कर Remand पर लिया

जींद बड़ी ख़बर हरियाणा

29 दिसंबर को कलेसर जंगल में हत्या कर शव फेंकने के मामले में सीआईए वन की टीम ने दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। दोनों आरोपियों ने अपने ही दोस्त की योजनाबंद तरीके से हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया। टीम ने आरोपियों को कोर्ट में पेश का रिमांड पर लिया गया है।

इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि 29 दिसंबर को कलेसर जंगल में जिला जींद के गांव सीसर निवासी गुरमीत का शव मिला था। पुलिस ने उसके भाई सतीश के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया और मामला सुलझाने का जिम्मा सीआईए 1 की टीम को दिया गया था। टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला जींद के सीसर निवासी संदीप उर्फ बन्नी व बिंटू को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी ट्रक ड्राइवर है और करीब 50 हजार को लेकर हत्या की गई।

पैसों को लेकर आरोपियो के साथ हुआ था झगड़ा

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2024 01 02 at 11.23.26 79e25e9f

दरअसल मामला मृतक गुरमीत के भाई मिर्ची से आरोपी संदीप ने 50 हजार लेने थे। इस बात को लेकर संदीप बार-बार उसके भाई से बात करता था और गुरमीत संदीप को मना करता था। इस बात को लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ लेकिन नवंबर महीने में गांव में उनका पंचायती फैसला हो गया। उसके बाद से दोनों आरोपी गुरमीत से रंजिश रखते थे।

योजना बनाकर दिया वारदात को अंजाम

दोनों आरोपियों ने योजना बनाई और गुरमीत को 4 दिसंबर को घर से घूमाने के लिए ले गए। उसके बाद वह मध्य प्रदेश में ट्रक लोड करने चले गए वहां से ट्रक में चुना लोड कर 21 दिसंबर को यमुनानगर आ गए। यहां ट्रक खाली कर कलेसर चले गए वहां जंगल के पास एक ढाबे पर गाड़ी लगाकर शराब लेकर आए और गुरमीत को उन्होंने शराब पिलाई जब वह नशे में हो गया। दोनों आरोपियों ने गला घोट कर हत्या कर दी उसके बाद भी जब वह नहीं मारा तो उन्होंने रस्सी से उसका गला घोट और रजाई में लपेटकर जंगल में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।