Daughter did not do anything wrong

Jind : बेटी ने नहीं किया कुछ गलत, देश में बढ़ती बेरोजगारी की बनी आवाज, संसद सुरक्षा चूक मामले में नीलम का मां ने किया समर्थन

जींद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जींद जिले के घसो खुर्द गांव की रहने वाली नीलम की मां सरस्वती ने अपनी बेटी के प्रदर्शन का समर्थन किया है। सरस्वती ने कहा, “मेरी बेटी ने कुछ गलत नहीं किया। मुझे उसका कोई अफसोस नहीं है। वहीं किसान और स्टूडेंट यूनियन ने भी नीलम का समर्थन किया है। उन्होंने जींद में रैली निकालकर कहा कि नीलम बेरोजगारों की आवाज बनी है और UAPA लगाने की जगह उसे जल्दी रिहा किया जाना चाहिए।

मां सरस्वती ने कहा कि मेरी बेटी पूरे देश में बढ़ती बेरोजगारी की आवाज बनी है। नीलम को मैंने अपनी कोख से जन्म दिया है लेकिन नीलम मेरी नहीं, बल्कि पूरे देश की बेटी है। उन्होंने बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं की मुश्किलें बताते हुए नीलम के कदम की सराहना की। इसके अलावा नीलम के गांव घसो खुर्द में ग्रामीणों ने भी उसका समर्थन दिखाया और गांव में रोष रैली निकाली। किसान और छात्र यूनियन के सदस्यों ने भी इसमें शामिल होकर उनके साथ सिधारा जता दिखाया।

14 12 2023 neelam parliament 23604863 215522478

बेरोजगारी के कारण डिप्रेशन में जा रहा युवा

स्टूडेंट यूनियन के एक सदस्य ने बेरोजगारी के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि आज देश में बेरोजगारी बढ़ रही है और इसके कारण युवा डिप्रेशन में जा रहा है। इस समस्या का समाधान करने के लिए नीलम ने यह कदम उठाया है। किसान नेता बलबीर ने भी नीलम का समर्थन किया और कहा नीलम ने हमारा साथ दिया है, जिसको हम भूल नहीं सकते। उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा की 22 दिसंबर को होने वाली मीटिंग के बारे में भी बताया और उम्मीद जताई कि उसमें नीलम को सम्मिलित किया जाएगा।

neelam jind

बैंक कॉपी और कुछ किताबों के अलावा नहीं मिला कुछ

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने भी नीलम के घर छापा मारा और उसके कमरे से बैंक अकाउंट की कॉपी और कुछ किताबें जब्त की। इसमें स्थानीय पुलिस भी उचाना पुलिस के साथ रही। यह सारे घटनाक्रम नीलम के बेरोजगारी के मुद्दे पर हो रहे प्रदर्शन की चर्चा को बढ़ा देते हैं और उसके समर्थन में जनसमूह की बढ़ती आवश्यकता को दर्शाते हैं।

Parliament Security Breach 1 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *