जींद जिले के उचाना बीडीपीओ कार्यालय के पास, किसान और मजदूरों के संगठन ने कृषि मंत्री जेपी दलाल का आपत्तिजनक बयान बताते हुए उनका पुतला बनाकर फूंका। उन्होंने किसानों और मजदूरों के हित में धरना देने वालों के खिलाफ अनुचित टिप्पणियाँ की और उनके कृषि मंत्री पद से हटाने की मांग की।
धरना संयोजक ने बताया कि कुछ दिन पहले कृषि मंत्री ने जनसभा में किसानों के खिलाफ अनुचित टिप्पणियां की थीं। यह बयान न केवल किसान नेताओं को, बल्कि आम जनता को भी ठेस पहुंचा रहा है। उनका नेतृत्व विशेष धरना कर रहे किसानों ने भी इसे नापसंद किया। कृषि मंत्री के बयान से लगता है कि वे अपनी सत्ता में इतने डूबे हुए हैं कि अब उन्हें अपनी हार का डर सता है। इससे भाजपा और जेजेपी नेताओं के लिए किसान आंदोलन में परेशानी बढ़ गई है।
पहले भी ऐसे ही बयान देकर किसानों के आंदोलन को था ठगा
किसान नेता ने बताया कि उचाना तहसील के धरनास्थल पर उनके खिलाफ कड़े शब्दों में निंदा करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। वे मानते हैं कि किसानों और महिलाओं के प्रति ऐसे बयानों से कृषि मंत्री की शर्मनाक भाषा शैली नहीं होनी चाहिए।उन्होंने याद दिलाया कि पहले भी ऐसे ही बयान देकर उन्होंने किसानों के आंदोलन को ठगा था। इस मौके पर कई नेताएं मौजूद थे और सबने मिलकर इस बात की निंदा की।