जींद शहर की युवती के साथ कैथल के युवक द्वारा गांव ले जाकर बार-बार रेप करने का मामला सामने आया है, जिसके बारे में एक शिकायत पुलिस को मिली है। पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिन्हें दुष्कर्म बंधक बनाने और अन्य अपराधों के तहत गिरफ्तार किया गया। महिला थाना पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
जानकारी अनुसार शिकायत करने वाली युवती ने बताया कि वह जींद शहर की एक कॉलोनी में रहती थी और उसका मित्र मनजीत संगरूर निवासी था। मनजीत ने उसे झांसा देकर शादी का प्रस्ताव दिया और फिर उसके साथ बार-बार रेप किया। जब युवती ने शादी के लिए कहा, तो उसे गुमराह करते हुए थोड़े दिनों तक रुकने के लिए कहा गया। युवती ने बताया कि मनजीत ने कई महीनों तक उसके साथ बलात्कार किया। इसके अलावा करमजीत नरवाना, सुरजाखेड़ा निवासी अनिल और ऊषा ने भी उसके साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया है। जब युवती ने मनजीत पर शादी के लिए दबाव डाला, तो उसे मारपीट किया और जान से धमकी दी।

महिला थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर मनजीत, करमजीत, अनिल और ऊषा के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देने और मारपीट जैसे अनेक अपराधों के तहत मामला दर्ज किया है। रेप की घटना का स्थान कैथल जिले के एक गांव के रूप में बताया गया है और इसलिए जीरो एफआईआर दर्ज कर कैथल महिला थाना पुलिस को भी मामले की छानबीन के लिए भेजा गया है।