जुलाना कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो महिलाओं ने मिलकर महिला पुलिसकर्मी पर धावा बोल दिया। पुलिसकर्मी महिलाओं के बयान दर्ज करने पहुंची थी। मारपीट के दौरान महिला पुलिस कर्मी घायल हो गई। मामले की सूचना पाकर जुलाना पुलिस और डीएसपी रोहतास ढुल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट करने के आरोप में दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोबाइल से वीडियो बना रहीं थी महिलाएं
करसोला गांव निवासी महिला सरोज ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके देवर और उसके पति ने उसके साथ मारपीट की है जिसमें वह घायल हो गई। महिला अपनी बेटी रेखा के साथ जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आई हुई थी।
महिला पुलिस कर्मी मंजू बाला बयान दर्ज करने के लिए अस्पताल में पहुंची तो रेखा ने उसकी मोबाइल से वीडियो बनानी शुरू कर दी। जब महिला पुलिसकर्मी ने इसकी विरोध किया तो दोनों का झगड़ा हो गया और महिला पुलिसकर्मी के साथ दोनों महिलाओं ने मारपीट की।
दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज
जुलाना थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी मंजू बाला ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके साथ करसोला गांव निवासी रेखा और सरोज ने मारपीट की और सरकारी काम में बाधा डाली। पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

