Jind के जुलाना क्षेत्र की एक युवती के साथ पहले धोखे से शादी(girl was falsely married) की। शादी के बाद उसके साथ रेप(Rape) किया गया और दो माह बाद ही उसे जबरदस्ती वेश्यावृत्ति की दलदल में धकेल दिया गया। जुलाना थाना पुलिस ने इस मामले में जुलाना, हिसार, भिवानी, मुंबई के पांच लोगों के खिलाफ रेप, मारपीट, बंधक बनाने, एससी एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस छानबीन में लगी है।
जुलाना पुलिस को दी शिकायत में जुलाना की रहने वाली एक युवती ने बताया कि उनकी जानकार सरोज ने उसकी शादी भिवानी के लक्ष्मीनारायण असीजा के साथ करवा दी। शादी के 2 माह में लक्ष्मीनारायण असीजा, उसके भाई अशोक, सरोज के बेटे शशिबाला और मुंबई की रहने वाली संजना ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसे गंदे काम करने के लिए मजबूर किया जाने लगा। युवती ने बताया कि उनकी बात मानने से मना करने पर उसे पीटा जाता और जातिसूचक गालियां दी जाती और बांधकर रखा गया। लक्ष्मीनारायण ने उसके साथ लगातार रेप किया।
इसके बाद उसे वेश्यावृत्ति करने के लिए मजबूर किया गया। वह किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूट कर वहां से भागी और आकर परिजनों को घटना के बारे में बताया। जुलाना थाना पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, बंधक बनाने, वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करने, मारपीट करने, एससीएसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। डीएसपी रोहताश ढुल ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों काे गिरफ्तार किया जाएगा।