( सिटी तहलका के लिए जींद से रोहताश की रिपोर्ट )
जींद में लघु सचिवालय के पीछे से गुजर रही जींद-पानीपत रेलवे लाइन के पास एक युवक ने नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगा कर जान दे दी। रेलवे पुलिस ने युवक को फंदे से उतारकर जींद के सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है। युवक नशे का आदी था।
जानिए पूरा मामला
जींद के गांव पिंडारा की कृष्णा कॉलोनी में रहने वाला 35 वर्षीय अमित आटो चलाने का काम करता था। सोमवार की रात को अमित ने कोर्ट कॉम्पलैक्स के पीछे जा रही जींद-पानीपत रेलवे लाइन के पास रेलवे की जमीन में खड़े नीम के पेड़ पर रस्सी के साथ फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी।
जब सुबह लोगों ने युवक को फांसी पर लटके हुए देखा तो उन्होंने पुलिस को ज्लद ही इस बारे में सूचित किया। वहीं राजकीय रेलवे पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और अमित को फंदे से उतारकर सिविल अस्पताल पहुंचाया।
युवक की जेब से निकला ये सब
पहचान के तौर पर अमित की जेब से आधार कार्ड मिला जिसके आधार पर उसकी पहचान हुई। उसकी जेब से एक मोबाइल फोन भी निकला, जिसके बाद उसके परिजनों से समपर्क कर उन्हे बुलाया गया।
बताया जा रहा है कि युवक शराब समेत कई अलग-अलग तरह के नशे करता था और इसी के चलते ही उसने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।