PAWAN KUMAR

उचाना से AAP उम्मीदवार पवन फौजी ने किया चुनाव का ऐलान

जींद

AAP ने उचाना विधानसभा सीट से पवन फौजी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पत्रकार वार्ता में पवन फौजी ने कहा कि वे पार्टी नेतृत्व के आभारी हैं जिन्होंने एक साधारण कार्यकर्ता पर भरोसा जताया है। पवन फौजी ने कहा, “मेरी लड़ाई राजघरानों के खिलाफ है। जैसे पंजाब में आम कार्यकर्ताओं ने राजघरानों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और सत्ता में आए, उसी तरह उचाना में भी यह लड़ाई लड़ी जाएगी।”

विकास और रोजगार की प्राथमिकता
पवन फौजी ने कहा कि उचाना विधानसभा की वर्षों से अनदेखी की गई है। उनकी प्राथमिकता रहेगी कि उचाना में विकास किया जाए और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएं।

अन्य खबरें