राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 15 सितंबर तक करें आवेदन

जींद

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसको लेकर भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा वीडियो कांफ्रेंस से दिशा निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि योजना की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं। विद्यार्थी आवेदन मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन करवा सकते हैं।

कहां कर सकते हैं आवेदन

भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 के लिए 15 सिंतबर तक ऑनलाइन वेबसाइट awards.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति तथा नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है। 

Whatsapp Channel Join

किन बच्चों को किया जाएगा पुरस्कृत

बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तक नीक पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में पिछले दो सालों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले 18 वर्ष तक के बच्चों को राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस पर होगी। मौके पर डीपीओ कुमारी सीमा प्रसाद, डीआईओ सुषमा देशवाल, डीसीपीओ सुजाता, लीगल प्रोटेक्शन अधिकारी अमित कुमार उपस्थित रहे।

5 से 18 वर्ष के बच्चों को मिलता है पुरस्कार

हर साल भारत सरकार 5 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों की असाधारण उपलब्धि को ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ प्रदान करके सम्मानित करती है। इन बच्चों को 6 श्रेणियों में उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कार दिए जाते हैं। ये हैं- कला व संस्कृति, वीरता, नवाचार, स्कूली, सामाजिक सेवा और राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त खेल। हर एक पुरस्कार विजेता को एक पदक, 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक प्रमाणपत्र और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।

क्या है प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

केंद्र सरकार की ओर से साल 1996 में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की शुरुआत की गई थी। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित करने के मकसद से राष्ट्रीय बाल पुरस्कार को शुरू किया गया था। साल 1996 से ही पुरस्कार पाने वाले ये बच्चे राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनते रहे हैं।