हरियाणा के Jind में तेज रफ्तार बुलेट चला रहे युवक की बाइक जिला उपायुक्त (DC) की गाड़ी से टकराने से बाल-बाल बची। इस घटना से गुस्साए DC के ड्राइवर और गनमैन ने युवक की बाइक की चाबी निकाल ली और बाइक को DC ऑफिस ले गए। इसके बाद युवक को बुलाकर ₹15,000 का चालान थमा दिया गया।
घटना का पूरा घटनाक्रम 4 बिंदुओं में समझिए:
1️⃣ DC बोर्ड मीटिंग से लौट रहे थे
शनिवार को DC मोहम्मद इमरान रजा सिविल अस्पताल में बोर्ड मीटिंग में शामिल होने के बाद गोहाना रोड होते हुए कार्यालय लौट रहे थे। इसी दौरान एक बुलेट सवार युवक तेज गति में ओवरटेक करता हुआ सामने आ गया।
2️⃣ DC की गाड़ी से बाल-बाल टकराई बाइक
जैसे ही DC की गाड़ी क्रॉसिंग पर पहुंची, बुलेट सवार ने इमरजेंसी ब्रेक मारे और उनकी बाइक DC की गाड़ी से टकराने से महज कुछ इंच दूर रुक गई। इसके बाद DC के ड्राइवर और गनमैन गाड़ी से उतरकर युवक पर बरस पड़े और बाइक की चाबी छीन ली।
3️⃣ बाइक पहुंची DC कार्यालय, युवक को बुलाया गया
DC गनमैन धर्मराज बाइक को लेकर सीधे DC ऑफिस पहुंचा। युवक को भी वहीं बुलाया गया। सूचना मिलने पर ट्रैफिक थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने SI सतपाल को मौके पर भेजा।
4️⃣ दस्तावेज सही, फिर भी 15 हजार का चालान
जांच में युवक के सभी दस्तावेज सही पाए गए, लेकिन तेज रफ्तार, खतरनाक ड्राइविंग और बिना हेलमेट के चलते ₹15,000 का चालान काटा गया। इसके बाद युवक को बाइक लौटा दी गई। युवक ने खुद को बेगुनाह बताया, लेकिन अधिकारियों ने कोई राहत नहीं दी।
👮 पुलिस का पक्ष: नियमों के तहत कार्रवाई
ट्रैफिक थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने कहा, “युवक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। नियमों का उल्लंघन हुआ है, इसलिए चालान किया गया। दस्तावेज पूरे होने के बावजूद सुरक्षा नियम तोड़े गए थे।”