Uchana

Uchana में CCI अधिकारियों ने की किसानों से मुलाकात, भारतीय कपास लिमिटेड नरमा की MSP पर खरीद

जींद

Uchana मंडी में आज भारतीय कपास निगम (CCI) के अधिकारी आए, जो कपास की खरीद के लिए किसानों से मुलाकात कर रहे हैं। मार्केट कमेटी के सचिव संदीप कासनिया ने जानकारी दी कि वर्तमान में उचाना मंडी में कपास के प्राइवेट रेट 8000 से 8300 रुपए तक हैं, लेकिन अब रेट में थोड़ी कमी आई है और कल कपास 7320 रुपए के भाव में बिकी।

Screenshot 729

उन्होंने बताया कि CCI के कुछ नॉर्म्स हैं, जिनके तहत किसान अपनी फसल लेकर आ सकते हैं और यहां से बेहतर दाम पर ले जा सकते हैं। भारतीय कपास निगम लिमिटेड, सिरसा शाखा से आए नरमा क्रय अधिकारी अनूप कुमार मिश्रा ने किसान भाइयों से अपील की है कि वे अपनी फसल CCI को बेचने के लिए तैयार रहें, क्योंकि वर्तमान में बाजार भाव कम हो रहे हैं, जबकि भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर नरमा 7421 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदी जा रही है।

Screenshot 727

मिश्रा ने कहा कि किसानों को अपनी फसल के साथ आधार कार्ड की कॉपी और मोबाइल नंबर लाना होगा, ताकि पेमेंट सीधे उनके खाते में आधार के अनुसार की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि जैसे-जैसे नरमा की नमी बढ़ेगी, रेट्स में बदलाव होगा। फसल बेचने के लिए CCI ने मार्केट कमेटी के अंदर अपना बैनर यार्ड में लगा रखा है, जहां किसान अपनी फसल लेकर आ सकते हैं और सरकारी निर्धारित मूल्य पर अपनी फसल बेच सकते हैं।

Screenshot 731

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *