Cyber ​​fraud of Rs 5.71 lakh from a youth in Jind: Money extorted by pretending to be a doctor

Jind में युवक से 5.71 लाख का साइबर फ्रॉड: डॉक्टर बनाने का झांसा देकर रुपये हड़पे

जींद

हरियाणा के Jind जिले में एक युवक के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें उसने 5 लाख 71 हजार रुपये गंवाए। मामला जींद के सुंदरपुर गांव के रहने वाले रविंद्र का है, जो खेतीबाड़ी का काम करता है। रविंद्र के पास 25 फरवरी को फेसबुक मैसेंजर के जरिए एक युवती का संदेश आया, जिसने खुद को यूनाइटेड किंगडम (UK) में डेंटल सर्जन डॉ. अस्टीन बताते हुए भारत आने की बात की।

रविंद्र ने विश्वास करते हुए उसका व्हाट्सएप नंबर शेयर किया, जिसके बाद दोनों के बीच व्हाट्सएप के जरिए बातचीत शुरू हुई। 3 मार्च को डॉ. अस्टीन ने एयर टिकट भेजा और बताया कि वह मुंबई आ रही है। इसके बाद उसे एयरपोर्ट पर भारतीय करेंसी की समस्या का सामना करने का झांसा दिया गया। इसके बाद आरोपी ने रविंद्र से भारतीय करेंसी बदलवाने के नाम पर 91,500 रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

साथ ही, आरोपियों ने रविंद्र से मनी लांड्रिंग का सर्टिफिकेट बनवाने के लिए 84,000 रुपये की फीस भी मांगी। इसके बाद 6 मार्च को रविंद्र से कुल 2,50,000 रुपये और 7 मार्च को 1,70,000 रुपये की मांग की गई, जिसे रविंद्र ने ट्रांसफर कर दिया।

Whatsapp Channel Join

जब बैंक की तरफ से एक कॉल आया, तो रविंद्र को यह अहसास हुआ कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है। इस पूरी ठगी के बाद रविंद्र ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई, और साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और साइबर फ्रॉड के आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा।

read more news