हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जींद में जनसभा को संबोधित किया। दुष्यंत चौटाला ने चौधरी बीरेंद्र सिंह के पैतृक गांव डूमरखां कलां में उन पर राजनीतिक हमला बोला। चौटाला ने अपने राजनीतिक विरोधी पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह और उनके परिवार को दुत्कारा और नकारा हुआ नेता तक कह दिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि जजपा-भाजपा का गठबंधन बरकरार रहा तो हिसार लोक सभा सीट भी लेकर रहेंगे।
बाप-बेटे के घर पहुंचा देंगे विकास कार्यों की किताब- डिप्टी सीएम
दुष्यंत चौटाला ने रविवार देर शाम को जनसभा में उचाना हल्के में 800 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की लिस्ट पढ़ी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने उचाना में इतने काम करवा दिए हैं कि उचाना बनने से लेकर 2019 तक भी इतने काम नहीं हुए होंगे।
उन्होंने कहा कि उनके काम 10-20 नहीं, बल्कि इतने हैं कि पूरी किताब छपवाई जा सकती है। साथ ही उन्होंने बीरेंद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अनदेखी का आरोप लगाने वाले बाप-बेटे के घर वह किताब डिलीवर करवा देंगे।
उचाना के कोने-कोने में करवाया काम- दुष्यंत चौटाला
डिप्टी सीएम ने बीरेंद्र सिंह के परिवार पर राजनीतिक तंज कसते हुए कहा कि नकारे हुए, हजारों से हारे हुए और दुत्कारे हुए लोग बहकी हुई बातें करते हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बात पैसे गिनाने या आंकड़ेबाजी करने की नहीं है, वह तो विकास करवाने की सोच रखते हैं। अपने कार्यकाल के करीब 3000 दिनों में उन्होंने उचाना हल्के का एक गांव भी ऐसा नहीं छोड़ा, जहां विकास का काम नहीं करवाया हो।
2039 तक बने रहेंगे हिसार लोक सभा सीट पर
उपमुख्यमंत्री ने अपने राजनीतिक विरोधियों द्वारा उचाना हल्का छोडने के बारे में फैलाई जा रही अफवाहों का कड़ा जवाब देते हुए कहा कि 2039 तक दुष्यंत तो यहीं खड़ा मिलेगा। जो लोग अफवाह फैला रहे हैं शायद वह लोग आपको यहां नहीं मिलें।
दुष्यंत चौटाला ने हिसार लोकसभा से भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह को परोक्ष चुनौती देते हुए कहा कि कि गठबंधन रहेगा तो अगले लोकसभा चुनाव में वह हिसार लोकसभा की सीट भी लेकर रहेंगे।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर नीयत साफ हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके पास युवाओं की मजबूत सेना है। हरियाणा का ही नहीं राजस्थान विधानसभा का ताला भी ये अपनी चाबी से खोलेंगे।