jind

Jind में नहरी पानी पर 2 गांव में तकरार, करसिंधु के किसानों ने गुरुकुल खेड़ा के लोगों पर लगाए मारपीट के आरोप

जींद

हरियाणा के Jind जिले में नहरी पानी को लेकर गुरूकुल खेड़ा और कर सिंधु गांव के बीच तकरार हो गई। कर सिंधु गांव के युवकों पर हमला कर उन्हें घायल करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की। इसके बाद, कर सिंधु के किसान बड़ी संख्या में पुलिस थाने पहुंचे।

कर सिंधु के पूर्व सरपंच हवा सिंह का कहना है कि बरसोला माइनर से जुड़ी नहर गुरूकुल खेड़ा गांव के किसानों के खेतों से होकर गुजरती है। गुरूकुल खेड़ा के किसान अवैध रूप से पाइप लगाकर पानी चोरी करते हैं। जब कर सिंधु के किसान उन्हें रोकते हैं, तो गुरूकुल खेड़ा के लोग चुनौती देते हुए कहते हैं कि वे पानी चुराएंगे। इस विवाद में कर सिंधु के कई युवकों को चोटें आई हैं।

Screenshot 1024

हिसार रेफर किया गया घायल युवक

Whatsapp Channel Join

कर सिंधु गांव के किसान मेवा सिंह ने बताया कि गुरूकुल खेड़ा के ग्रामीणों ने कई युवकों पर हमला किया, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे हिसार रेफर किया गया। किसानों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि गश्त के बावजूद नहरों से पानी चोरी हो रहा है और उन्हें नहरी पानी नहीं मिल रहा है।

Screenshot 1026

नहरी विभाग से बढ़ाई गई गश्त

Screenshot 1027

थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि नहर से पानी चोरी के मामले पर नहरी विभाग से बातचीत कर गश्त बढ़ा दी गई है। जो भी अवैध रूप से पाइप लगाकर पानी चुराएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। रात को हुए झगड़े के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

अन्य खबरें