molesting student

Jind में छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में प्रोफेसर पर FIR दर्ज

जींद

हरियाणा के Jind के जुलाना क्षेत्र में राजकीय कालेज के प्रोफेसर के खिलाफ छात्रा की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी है। सूचना के अनुसार, एक छात्रा ने बताया कि उन्हें 12 अप्रैल को कालेज में बुलाया गया था। वहां तैनात सहायक प्रोफेसर ने उनसे कहा कि रजिस्टर में हाजिरी लगाएं, और इसे किसी को नहीं बताएं। प्रोफेसर ने भी छात्रा के साथ कुछ और बातें कहीं।

छात्रा ने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत कालेज के प्राचार्य को दी। जिसके बाद कुछ और छात्राओं ने भी अपने साथ इसी तरह का वाकया होने की बात कही। उस समय तो आपसी समझौता करवाकर मामला शांत करवा दिया गया, लेकिन इसके बाद भी छात्राओं को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। इसे लेकर एबीवीपी समेत कई छात्र संगठनों ने भी मुद्​दे को उठाया और चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में वीसी को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच की मांग की। अब महिला थाना पुलिस ने अब इस मामले में केस दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें