B.Sc. final year student jumped from the second floor

Jind में B.Sc. फाइनल ईयर की छात्रा ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, दोनों टांगे और टूटे दांत

जींद

हरियाणा के Jind के राजकीय महिला कॉलेज में वीरवार दोपहर को बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा ने दूसरी मंजिल से कूद गई। छत से कूदने के कारण छात्रा गंभीर रुप से घायल हो गई। कॉलेज के स्टाफ द्वारा उसे निजी सिविल अस्पताल में इलाज के ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने छत्रा की हालत गंभीर बताते हुए उसे रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि जींद के राजकीय कॉलेज में बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा दूसरी मंजिल से कूद गई। जिसके बाद हंडकंप मच गया। कूदने के बाद छात्रा की टांगे और दांत टूट गए है। छात्रा ने बिल्डिंग से छलांग क्यू लगाई इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है। कॉलेज प्राचार्य जयनारायण ने बताया कि छात्र को तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है। छात्रा बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा है। वह पता कर रहे हैं कि क्या कारण रहे।

अन्य खबरें