जींद जिले में मंगलवार को 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र बबली ने स्टेडियम में तिरंगा झंडा फहराकर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उपायुक्त डॉक्टर मनोज कुमार, एसपी सुमित कुमार, एसडीएम समेत दूसरे प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस द्वारा पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए। जिसको लेकर एक दिन पहले ही खुफिया एजेंसियों द्वारा होटलों, सराय, धर्मशलाओं की जांच की गई हर संदिग्ध से पूछताछ की।
हम सबके लिए महत्वपूर्ण दिवस : उपायुक्त
इस अवसर पर उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कहा कि 15 अगस्त का दिन हम सबके लिए महत्वपूर्ण दिवस है। स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्यातिथि हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और जिलावासियों को संदेश दिया।
सिविल में भी डाक्टरों ने फहराया तिरंगा
जींद के सिविल अस्पताल में भी चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ सहित कर्मचारियों द्वारा मिलकर तिरंगा झंडा फहराया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल गोयल, डिप्टी एमएस डॉक्टर राजेश भोला, डॉक्टर बिजेंद्र ढांडा सहित चिकित्सक एकत्रित हुए और नई बिल्डिंग के सामने तिरंगा झंडा फहराया।