हरियाणा में Jind के नरवाना में सोमवार तड़के चार बजे रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर दिल्ली-अमृतसर रेलवे ट्रेक पर एक प्रेमी जोड़े ने एक मालगाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक गांव दिल्लुवाला निवासी 32 वर्षीय अशोक कुमार है जबकि युवती घसो खुर्द निवासी 23 वर्षीय अनु है। दोनों दो-तीन दिन से घर से गायब थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेलवे के डीएसपी जितेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि मृतक अशोक की बहन गांव घसो खुर्द में शादीशुदा है। इसलिए अशोक का गांव घसो खुर्द में आना-जाना था। काफी समय से दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों दो दिन से घर से लापता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। दोनों के परिजनों को नागरिक अस्पताल नरवाना में सीआरपीसी 174 के तहत बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया गया है। उपनिरीक्षक चरण सिंह तथा महिला सहायक उप निरीक्षक सीमा देवी परिजनों के बयान दर्ज कर रहे हैं। जल्द ही शवों के पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपे जाएंगे।