जान से मारने की धमकी देने के मामले के बाद इनेलो के बड़े नेता और विधायक की बढ़ाई सुरक्षा

जींद बड़ी ख़बर

राजनेताओं को धमकी देने वाले बाज नहीं आ रहे हैं, अब हरियाणा के इंडियन नेशनल लोकदल यानि इनेलो पार्टी के नेता अभय सिंह को धमकी मिली है। 

इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला को धमकी देने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक अतिरिक्त पुलिस की गाड़ी उनके साथ रहेगी। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो की परिवर्तन यात्रा से कोई घबरा गया होगा, इसलिए उसे धमकी दी गई है।

इस तरह की धमकियों से वह डरने वाले नहीं हैं और न ही इसकी परवाह करते हैं। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उनका किसी के साथ कोई विवाद नहीं है। पद यात्रा से विचलित होकर किसी ने धमकी दी है।

Whatsapp Channel Join

अभय सिंह चौटाला ने यह भी कहा कि इनेलो मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। युवाओं को सरकार पर भरोसा नहीं रहा है, इसलिए वह अपनी जमीन बेचकर विदेशों की तरफ जाने को मजबूर हो रहे हैं। वह वायदा करते हैं कि अगर इनेलो सत्ता में आती है तो फिर युवाओं को रोजगार और सुरक्षा देंगे।

इनेलो के प्रधान महासचिव और विधायक अभय सिंह चौटाला को मोबाइल फोन पर विदेशी नम्बर से धमकी मिली है। कॉल करने वाले ने अभय सिंह चौटाला को जान से मारने की धमकी दी है। जींद सदर थाना पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने समेत, विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

क्या है सारा मामला

सिरसा के पन्नीवाला मोटा गांव निवासी रमेश गोदारा ने जींद सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इनेलो द्वारा पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है।

18 जुलाई को जींद के गांव ललित खेड़ा के पास उनकी पैदल यात्रा पहुंची थी तो रात को करीब 9:00 बजे रमेश के मोबाइल फोन पर एक अज्ञात विदेशी नंबर से कॉल आई।

कॉल करने वाले ने उसे और अभय सिंह चौटाला को जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत सदर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।