हरियाणा से आए दिन धोखाधड़ी की खबरें सामने आती रहती है कि शातिर किस तरह से लोगों को अपनी बातों में उलझाकर करोड़ो रुपयें ऐंठ लेते है। ऐसा ही एक और मामला Jind जिले के जुलाना क्षेत्र के शामलो कलां से आया है जहां पर शामलों कलां गांव के निवासी को पुलिस में एसआई लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित प्रेम सिंह ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि वह गांव शामलों का रहना वाला है। उसे गांव लखमीरवाला के रहने वाले जगमेंद्र से जानपहचान थी। एक दिन उसने कहा कि वह उसके बेटे आशीष को पुलिस में एसआई के पद पर लगवा देगा जिसके लिए उसने 20 लाख रुपये की मांग की। तो प्रेम सिंह ने उसकी बातों में आकर 21 दिसंबर 2018 को उसने 5 लाख रुपये नकद अपने घर पर जगमेंद्र को बुलाकर दे दिए।
प्रेम सिंह ने बताया कि जगमेंद्र ने कहा था कि बाकी के पैसे वो बेटा का नाम लिस्ट में आने के बाद लेगा। दो-ढाई महीने बाद जब लिस्ट में नाम नहीं आया तो प्रेम सिंह ने पैसे वापिस मांगे लेकिन जगमेंद्र ने पैसे एक हफ्ते बाद देने को कहा। इसके बाद जगमेंद्र ने एक-एक लाख के दो चेक दिए। बाद में बची हुई राशि देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर जगमेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज जांच शुरु कर दी है।

