Jind, a young man was misled

Jind में कंपनी की तरक्की का झांसा देकर युवक को किया गुमराह, 62.5 lakh का लगाया चूना, 2 आरोपी गिरफ्तार

जींद

Jind में एक युवक को हर्बल कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया है। उसके खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

बता दें कि घटना खरैंटी गांव की है, जहां निवासी दीपक को धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया। उसने पुलिस को बताया कि उसे राजपुरा भैण गांव के अशोक ने एक कंपनी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया था। उसकी मुलाकात उसके साथी दिनेश के साथ हुई थी। धोखाधड़ी के तहत उन्होंने युवक को कंपनी के नाम पर फायदे का झांसा दिया और उसे धोखे में फंसा दिया। उन्होंने युवक से कंपनी में निवेश के लिए पैसे मांगे और उसके नाम से आईडी बनाई, युवक ने 4 लाख नकद दिए।

Jind, a young man was misled - 2

उसके बाद उसे और पैसे देने के लिए बुलाया गया और उससे 50 लाख रुपए लिए। उन्होंने धोखा दिया कि कंपनी की तरक्की के बारे में झूठ बोलकर युवक को गुमराह किया। उससे कुल मिलाकर 62 लाख 53 हजार 800 रुपए ले लिए गए।

Whatsapp Channel Join

हस्ताक्षर मिलाने की गलती, पुलिस को दी सूचना

वहीं जब युवक ने अपने पैसे की मांग की, तो धोखाधड़ीकर्ताओं ने उसे मारने की धमकी दी। उन्होंने चेक दिए, लेकिन उनके हस्ताक्षर मिलाने में गलती हुई। धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद युवक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है और दो आरोपी गिरफ्तार किए। धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि लोगों को धोखाधड़ी से बचाया जा सके।