किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल

Jind Breaking: खनोरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में डल्लेवाल

जींद हरियाणा की बड़ी खबर

Jind के खनोरी बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देर रात किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने मंगलवार रात करीब 3 बजे धरना स्थल से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को गिरफ्तार किया। डल्लेवाल ने आमरण अनशन शुरू किया था, जिसके बाद पुलिस ने यह कदम उठाया।

जबरन लिया हिरासत में

Whatsapp Channel Join

खनौरी बॉर्डर पर बड़ी हलचल हुई है। अलसुबह तीन बजे भारी पुलिस फोर्स ने ट्राली में सो रहे किसान नेता जगजीत डालेवाल को जबरन हिरासत में ले लिया। सो रहे किसानों को जब इसकी सूचना लगी तो किसानों ने प्रशाशन का विरोध शुरू कर दिया। बता दें कि आज से जगजीत डालेवाल ने आमरण अनशन पर बैठना था। लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया।

बताया जा रहा है कि पंजाब के दो सौ से अधिक जवानों ने डालेवाल को हिरासत में लिया है। ओर फिलहाल डालेवाल को DMC लुधियाना में दाखिल किया गया है जहां उन्हें अनिश्चित कालीन हिरासत में रखा जाएगा।

किसानों की संख्या बढ़ी

पुलिस कार्रवाई के बाद खनोरी बॉर्डर पर रात से ही किसानों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी। बड़ी संख्या में किसान एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

डल्लेवाल ने जायदाद अपने परिवार के नाम की

बता दें कि अनशन शुरू करने से पहले डल्लेवाल ने अपनी संपत्ति अपने बेटे, बहू और पोते के नाम कर दी थी। यह कदम उन्होंने आंदोलन के दौरान किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर उठाया।

स्थिति तनावपूर्ण

खनोरी बॉर्डर पर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। किसानों और प्रशासन के बीच गतिरोध बढ़ने की आशंका है। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच आगे की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Read More News…..